Headlines

अविवाहित लोगों को फँसाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश_20 लड़कियों ने ठग लिए डेढ़ हजार लोग

अविवाहित लोगों को फँसाने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश_लड़कियों के फोटो मॉर्फ कर जाल में फँसाते थे

एंकर – ग्वालियर पुलिस की साइबर क्राइम ने दो फर्जी मैरिज कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है।इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दोनों मैरिज कॉल सेंटर की महिला संचालकों राखी गौड़, शीतल चौहान के साथ कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह रैकेट गूगल से खूबसूरत लड़कियों के फोटो डाउनलोड कर अपनी मेरिज वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाते थे और इन प्रोफाइल्स को शादी के इच्छुक युवकों को दिखा कर उन्हें फंसाते थे। इन काॅल सेंटरों से देशभर से लगभग पंद्रह सौ से अधिक लोगों के साथ ठगी की गई है। ठगी का यह कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था और यह संचालक हर महीने फर्जी मैरिज कॉल सेंटर के माध्यम से तीन लाख रुपये तक कमाते थे। एक कॉल सेंटर थाटीपुर के मयूर नगर में चल रहा था जहाँ 13 लड़कियां काम कर रही थीं जबकि दूसरा कॉल सेंटर द्वारिकाधीश मंदिर के सामने चल रहा था जहाँ सात लड़कियां काम कर रही थीं। जो कॉल और व्हॉट्सैप पर ग्राहकों से बात कर रही थी। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि गूगल से सुंदर लड़की का फोटो डाउनलोड कर ग्राहक के अनुसार उसकी जाति और उम्र के हिसाब से अपनी उम्र बताकर उसको व्हाट्सएप पर सुंदर लड़की का फोटो भेजकर उससे बात करती थी और वेबसाइट की मेंबरशिप के लिए और अन्य सर्विस के लिए पैसा लिया जाता था। दोनों कॉल सेंटर्स का मास्टरमाइंड तिलेश्वर पटेल अभी फरार हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बाइट – सुमन गुर्जर, एएसपी ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM