Headlines

पुलिस प्रशासन की तैयारियाँ पूरी_अब गृहमंत्री अमित शाह का इंतजार_देखिए क्या कहना है कलेक्टर एसएसपी का

ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे की तैयारियाँ पूर्ण

कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

एंकर-: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। 24 और 25 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर आज मंगलवार शाम 4:30 बजे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद मेला ग्राउंड पहुंचे और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां को लोगों के बीच साझा किया जाएगा.वहीं देश के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ 10000 करोड़ के एमओयू साइन होने की इस दौरान उम्मीद है. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम ट्रैफिक को कम से कम देर के लिए रोका जाएगा. 72 घंटे नो फ्लाई जोन रहेगा। सभा स्थल तक जाने के लिए लोगों को कम से कम चलना पड़े इसलिए पार्किंग की भिंड रोड, सूर्य नमस्कार और भाऊ साहब पोतनीस प्रांगण में खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।

वीओ-: एमपी अभ्युदय ग्रोथ समिट के आयोजन स्थल पर कलेक्टर और एसपी ने एंट्री प्वाइंट, बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरे का निरीक्षण किया और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

अमित शाह की सुरक्षा के लिए 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय से 6 एसपी, 14 एडिशनल एसपी और 40 डीएसपी स्तर के अधिकारी विशेष रूप से ग्वालियर भेजे गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन और पैराग्लाइडिंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।महाराजपुरा एयर बेस से लेकर उषा किरण ताज पैलेस होटल और कमल सिंह का बाग तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में रुकने नहीं दिया जाएगा।कुल मिलाकर, अमित शाह के दौरे से पहले ग्वालियर में सुरक्षा का फुल रिहर्सल शुरू हो चुका है।

बाइट-रुचिका चौहान,जिला कलेक्टर,ग्वालियर

बाइट-धर्मवीर सिंह,एसएसपी,ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM