पुलिस ने किया ससुर दामाद की साजिश का खुलासा
दुश्मनों को फँसाने ही घर पर करवाई थी फायरिंग
एंकर-: विरोधियों को फंसाने के लिए व्यापारी ने अपने घर पर हमला कराने की झूठी साजिश रच दी। व्यापारी दिनेश खंडेलवाल और उसके भाई ओमप्रकाश खंडेलवाल के साथ कपिल शर्मा और उसके दो अन्य साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की शिकायत दिनेश खंडेलवाल ने कोतवाली थाना पुलिस से की थी। ऐसे में आरोपी कपिल शर्मा और उसके साथियों को जेल पहुंचने के लिए दिनेश खंडेलवाल ने अपने दामाद शुभम अग्रवाल के साथ मिलकर प्लान तैयार किया था और अपने घर पर दामाद और उसके तीन साथियों को बुलाकर फर्जी तरीके से खुद के घर फर्जी हमला करा लिया। दिनेश खंडेलवाल ने इसका वीडियो भी जारी किया। जिसमें उसके घर के बाहर नकाबपोश बदमाश पत्थर बाजी कर फायरिंग भी करते हुए दिखाई दिए थे। दिनेश खंडेलवाल ने इसका आरोप कपिल शर्मा और उसके साथियों पर लगाया था, लेकिन पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच की तो परत खुल गई घटना में किराए के गुंडे लाकर अपने ससुर के घर के बाहर फर्जी हमला कराने वाले दामाद शुभम अग्रवाल उसके साथी कैफ मोहम्मद, रितेश खटीक और अलमास खान को पुलिस ने पकड़ा है बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का कट्टा बरामद हुआ है। इस घटना में अन्य आरोपी दिनेश खंडेलवाल और आरोपी अमन पाल अभी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बाइट-: चंद्रभान सिंह, Csp ,कोतवाली थाना क्षेत्र ग्वालियर
वीओ-: बता दें कि 19 दिसंबर की रात दामाद ने इन सभी बदमाशों के साथ मिलकर अपने ससुर के दुश्मनों को फसाने के लिए अपने ससुर की दुकान पर शटर पर पत्थर बरसाए और गोलीबारी की, इसके अलावा सनसनी फैलाने के लिए अपने ससुर दिनेश खंडेलवाल के घर के बाहर बदमाशों से यह कहलवाया की राजीनामा कर ले अन्यथा गोली मारकर हत्या कर देंगे। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा गाड़ी भी बरामद की है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
