MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुँचे ग्वालियर।
एमपी अभ्युदय समिट 2025 में करेंगे शिरकत।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुँचे ग्वालियर।
ग्वालियर में 25 दिसंबर को होने वाली एमपी अभ्युदय समिट में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल का जायजा लिया। ग्वालियर के सपूत और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर होने वाली इस समिट में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि माननीय गृह मंत्री ने पिछले साल हमसे कहा था कि इस साल का समापन कोई बड़ा कार्यक्रम करके इस समारोह का समापन करना इसलिए हमने उनकी भावना के अनुसार हमने इस समारोह का निर्णय किया। हमने अटल जी की जन्म शताब्दी पर पूरा वर्ष उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया था।। हमने देश विदेश में कई जगह इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव किए रोड शो किए। निवेशकों ने भी हमारे प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। लगभग साढ़े छह लाख करोड़ का निवेश मध्यप्रदेश को मिला है और अब दो लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में 25 हजार लाभार्थी मौजूद रहेंगे और हजारों की संख्या में इंडस्ट्रियलिस्ट भी लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस समिट के माध्यम से टेलीकॉम सेक्टर सहित कई सेक्टरों में ग्वालियर को सौगात मिलेंगी। हम सब माननीय गृह मंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम सब मध्यप्रदेश को मजबूत बनाने में आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सांसद भारत सिंह कुशवाहा समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
