Headlines

अटल जी की जयंती पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से खास चर्चा

राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर आगमन

ग्वालियर और मध्यप्रदेश को देंगे बड़ी सौगातें_तुलसी सिलावट_प्रभारी मंत्री ग्वालियर

एंकर -: ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर होने वाले मध्य प्रदेश अभ्युदय समिट 2025 के अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में 10000 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर ग्वालियर में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में देश के प्रमुख उद्योगपतियों के सहयोग से 2 लाख करोड़ का निवेश के साथ मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसरों की सौगातें प्रदान करेंगे। सामाजिक न्याय एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के घर पहुँचे जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कैबिनेट नारायण सिंह कुशवाहा को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस एमपी समिट के माध्यम से प्रदेश में उद्योग धंधों को गति मिलेगी और मध्यप्रदेश में बड़ा निवेश आने की संभावना है। गृह मंत्री अमित शाह अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पर भी पहुँचेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM