हाय राम… यहाँ तो मंत्री के लिए भी टॉयलेट नहीं हैं_स्मार्ट सिटी ग्वालियर की अनोखी तस्वीर

ग्वालियर स्मार्ट सिटी की बदहाल तस्वीर_यहाँ मंत्री भी निगम के निकम्मेपन के शिकार हैं देखिए खास रिपोर्ट 

ग्वालियर में सार्वजनिक टॉयलेट की कमी से आम जनता ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री भी परेशान हैं। इसका बड़ा सबूत देखने को मिला जब मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री जो अपने स्वच्छता अभियान के लिए जाने जाते हैं वे एक सड़क किनारे पेशाब करते नजर आए। अब हालांकि ये कोई बहुत बड़ा मामला नहीं है जिसे तूल दिया जाए। लेकिन कांग्रेस की सत्ता वाली नगर निगम के राज में एलआईसी तिराहे से लेकर गांधी रोड और सिटी सेंटर पुलिस तक एक भी टॉयलेट न होने से आम जनता किस कदर परेशान होती होगी। बहरहाल मंत्री जी का पेशाब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सफाईदूत मंत्री की किरकिरी हुई है या फिर ग्वालियर नगर निगम की ये जनता के स्वविवेक पर हैं।

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM