इंकलाब जिंदाबाद के नारों से शहीद-ए-आजम भगतसिंह को दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर ग्वालियर में मुस्कान एज्यूकेशन सोसायटी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र नाती ने युवाओं से उनके पदचिन्हों पर चलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा और देशभक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी। मुस्कान एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव रोहन शर्मा ने बताया कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के कारण ही देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिक और वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन में संघर्ष त्याग और बलिदान के संस्मरणों को साझा किया।
आगंतुकों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की अंत में मुस्कान एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव रोहन शर्मा ने गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।