Headlines

10 रूपए की सिगरेट के लिए चला दीं 15 गोलियाँ_बेख़ौफ बदमाश

ग्वालियर

सिगरेट उधार ना देने पर विवाद का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

 

सुरजीत मावई से छोटू ने उधार में मांगी थी सिगरेट

सुरजीत ने उधारी देने से मना किया, तो हुआ विवाद

नाराज़ छोटू और उसके साथियों दुकान में की फायरिंग।

पीड़ित दुकानदार ने महाराजपुर थाने में शिकायत की

पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया

दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना

एंकर -: यह ग्वालियर चंबल इलाका है जहाँ एक जरा सी बात पर हथियार निकल आते हैं गोलियां चल जाती हैं
ग्वालियर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से यही जाहिर होता है कि यहां पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं बल्कि बंदूक का राज कायम है और हाल ही में मात्र 1100 रुपए के लिए ठेकेदार की हत्या के बाद एक और बड़ा मामला सामने आया है जहांँ ग्वालियर में 10 रुपए की सिगरेट न देने पर बदमाशों ने किराना व्यापारी पर 15 राउंड की फायरिंग कर दी, दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराने की दुकान पर उधार सिगरेट मांगने पहुंचे बदमाश को जब किराना व्यापारी सुरजीत मावई ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया तो बदमाश छोटू और उसके साथियों ने किराना व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन फायरिंग होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें किराने की दुकान में भगदड़ साफ देखी जा सकती है वही बदमाशों द्वारा की जा रही फायरिंग साफ नजर आ रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM