Headlines

ग्वालियर,8 मंजिला निर्माणाधीन सरकारी मल्टी से गिरा मासूम, मजदूर माँ ने दूध पिलाया और काम में जुट गई।

लापरवाही से मजदूर के बच्चे की दर्दनाक मौत

खेलते खेलते 8 मंजिल से गिरा डेढ़ साल का मासूम

https://www.facebook.com/share/v/1GmGYok3Zy/

एंकर- ग्वालियर में सरकारी बिल्डिंग के आठवें माले से एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे के माता-पिता आठवीं मंजिल पर मजदूरी करने का काम कर रहे थे और बच्चा खेल रहा था। मृतक बच्चे का परिवार पन्ना जिले से मजदूरी करने के लिए ग्वालियर आया हुआ था। घटना सिरोल थाना क्षेत्र की है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वही पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

वीओ- दअरसल पन्ना जिला निवासी पूरन वंशकर और उसकी पत्नी लक्ष्मी मजदूरी करते है। वह दोनो अपने तीन बेटे डेढ़ साल के आर्यन, 3 साल के हनुमान और 5 साल के आदित्य के साथ ग्वालियर सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल स्थित सरकारी बिल्डिंग पर मजदूरी करने आए हुए है और डेढ़ साल से यह मजदूरी कर रहे हैं। आज शनिवार की दोपहर के समय दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों को कमरे पर छोड़कर बिल्डिंग के आठवें माले पर मजदूरी करने चले गए। तभी कमरे में मौजूद डेढ़ साल का आर्यन भूख लगने पर रोने लगा। उसे रोता देख पड़ोस की झोपड़ी में रहने वाला एक लड़का उसे गोदी में उठाकर बिल्डिंग के आठवीं मंजिल पर उसकी मां के पास दूध पिलवाने के लिए लेकर पहुंचा। बच्चों की मां ने उसे दूध पिलाने के बाद वही लेटा दिया और वहां काम करने लगी उसका पिता भी कुछ दूरी पर काम कर रहा था। तभी बच्चा खेलते हुए बिल्डिंग के बाउंड्री पर जा पहुंचा और खेलते खेलते नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई उसे नीचे गिरता देख लोगों में हड़कंप मच गया और बच्चे को उठाकर मुरार अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे की मौत होने पर मर्ग कायम किया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

बाइट- हरिलाल वंशकर – बच्चे के रिश्तेदार

बाइट- अतुल सोनी -CSP ग्वलियार

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM