भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर छग सीएम का बड़ा बयान
विकास की राह में सबसे बढ़ी बाधा बने नक्सलवाद का खात्मा
एंकर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ग्वालियर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे,इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान सामने आया है,उनका कहना है कि 2 साल का अपना कार्यकाल ऐतिहासिक ही कहना चाहिए,क्योंकि जो सबसे बड़ी बाधा छत्तीसगढ़ के विकास में थी वह नक्सलवाद थी,उसको हम लोग समाप्त करने में कामयाब हुए हैं,सरकार के प्रयासों में साथ ही हमारे जवानों के अदम्य साहस के कारण नक्सलवाद अंतिम सांस से ले रहा है,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी का संकल्प है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरे देश से समाप्त करना है,वो संकल्प को पूरा होते हुए ही हमें दिख रहा है। उसके बाद छत्तीसगढ़ में विशेषकर बस्तर क्षेत्र में भी जो वर्षों से विकास की रीति से अछूता रहा है वहां विकास की गंगा बहेगी।
बाइट- विष्णु देव साय- मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़
