इलेक्ट्रॉनिक आइटम के शोरूम में लगी भीषण आग
बहोड़ापुर के शिवनगर में लगी आग_लाखों का नुकसान
https://www.facebook.com/share/v/17Z74YHrQT/
एंकर – ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। अग्निकांड की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी बताई जा रही है। आग के विकराल रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें 25 फिट ऊंचाई तक देखी गई हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल अमले को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गोदाम रिहायशी इलाके में था। सो गनीमत रही कि कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
गुरुवार रात लगभग साढ़े नौ बजे बहोड़ापुर थाना अंतर्गत आनंद नगर में पउआ वाली माता मंदिर के पास इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के एक गोदाम से स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं। तत्काल घटना की सूचना गोदाम मालिक, फायर ब्रिगेड और पुलिस थाने को दी गई। गोदाम मालिक का नाम ऋषि जैन बताया जा रहा है। ऋषि, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों या उपकरणों के कारोबारी हैं और डीडवाना ओली में शिखर ट्रेडिंग के नाम से उनकी फर्म है। ऋषि ने गोदाम किराए से लिया था और बड़ी मात्रा में उसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का स्टॉक कर रखा था। इन उपकरणों में टीवी, फ्रिज एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, कूलर आदि उपकरण शामिल थे। घटना की सूचना मिलते ही गोदाम मालिक, फायर ब्रिगेड का अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की लपटें तकरीबन 25 फिट ऊंचाई तक देखीं गईं। गोदाम रिहायशी इलाके में था, सो अचानक गोदाम से आग की लपटें उठती देख आस पास के लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से निकल आए। गनीमत रही घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। इससे पहले आग पर काबू पाने के लिए दमकल अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी। गोदाम का एक ही गेट था। तमाम प्रयासों के बाद जब आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ तो आनन फानन में जेसीबी मंगवाई गई और गोदाम का गेट व पिछले हिस्से की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दमकल अमले द्वारा 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां से आग पर पानी फेंका, तब जाकर कहीं बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी बताई जा रही है। इस हादसे में करोड़ों रुपए के माल के नुकसान का अनुमान है।
बाइट – आलोक परिहार, थाना प्रभारी, बहोड़ापुर थाना, ग्वालियर
बाइट – जगदीश राणा, असिस्टेंट फायर ऑफिसर, नगर पालिका निगम ग्वालियर
