ग्वालियर में मूलभूत सुविधा देने में फेल हुई सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इलाके में धरना प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार को घेरा
एंकर -: ग्वालियर में नगर निगम प्रशासन के निकम्मे पन और उदासीनता के चलते कांग्रेस सड़कों पर है और सड़कों पर है वह जनता जो पहले सड़कों के गड्ढों से और अब शहर में बह रहे सीवर की गंदगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिस जगह यह प्रदर्शन हो रहा है वह इलाका मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर के सिंधिया राजवंश के महाराज के सबसे खासमखास सिपहसालार प्रद्युम्न सिंह तोमर का है। आप सोच सकते हैं कि जब एक ऊर्जा मंत्री के घर में यह हालत है तो समूचे ग्वालियर जिले और पूरे मध्य प्रदेश में किस तरह के हालात होंगे।
बता दें कि ग्वालियर नगर निगम में कांग्रेस की ही महापौर हैं लेकिन बावजूद इसके ना तो उनकी अधिकारी सुनते हैं और ना ही सरकार और यही वजह है कि अब जिला और प्रदेश कांग्रेस की पदाधिकारी अपनी ही नगर सरकार का विरोध करने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल ग्वालियर के कांच मिल इलाके में जहांँ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का निवास है उनके घर के बाहर आम जनता के साथ जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। मंत्री के घर के सामने यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने वास्तविक स्वच्छता अभियान को लेकर लगातार नालों में उतरते रहे हैं वह कथित तौर पर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी नजर आते हैं लेकिन बावजूद इसके प्रद्युम्न सिंह तोमर के अपने घर में अपने मोहल्ले में अपनी विधानसभा सीवर का पानी सड़कों पर है घरों के अंदर घुस रहा है और यही नहीं लोग सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर हैं जो कि जनता का मौलिक अधिकार है लेकिन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और नगर सरकार में बैठी कांग्रेस की महापौर दोनों ही जनता को ना साफ पानी दे पा रहे हैं ना मजबूत सड़क दे पा रहे हैं ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के तहत साफ-स्वच्छ शहर ही कर पा रहे हैं
