ग्वालियर में अमृत योजना बनी लोगों का काल_
घर क बाहर बैठे बुजुर्ग पर पलटा डम्पर_नगर निगम की बड़ी लापरवाही
ग्वालियर में सड़कें खराब हैं और सड़क पर चलना मौत को दावत दाने जैसा है, लेकिन यदि आप घर के बाहर बैठे हैं तब भी सम्हलकर क्योंकि यहाँ आपके घर पर भी नगर निगम ने मौत के हरकारे भेज दिए हैं, ताजा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित अर्नब सिटी कॉलोनी का है जहाँ अपने घर के बाहर चबूतरे पर धूप सेंक रहे एक बुजुर्ग गिर्राज शर्मा को डम्पर ने कुचल दिया, इसमें डम्पर चालक की केवल इतनी सी गलती थी कि उसने नगर निगम सीमा में उस सड़क पर प्रवेश करने का दुस्साहस किया जिस सड़क पर मौजूद अमृत योजना के गड्ढे लोगों की जान की दुश्मन बन रहे हैं। और ये हुआ सिर्फ और सिर्फ ग्वालियर नगर निगम की लापरवाही भरे रवैये के चलते। खैर जो भी हो जनता मरने के लिए होती है और मरती रहेगी मरते नहीं हैं तो केवल नेता और अधिकारी हालांकि नगर निगम के निष्ठुर अधिकारियों को इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला।
घर के बाहर धूप सेंक रहे बुजुर्ग पर पलटा गिट्टी से भरा डंपर
90 साल के बुजुर्ग गिर्राज शर्मा की हुई घटना स्थल पर मौत
सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
पानी की लाइन के लिए खोदे गए गड्डो में टायर जाने से पलटा था डंपर
डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से हुआ फरार
पुलिस ने डंपर किया जप्त, शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा
पुलिस ने फरार डंपर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अर्न कॉलोनी की घटना।
