Headlines

सिंधिया जी की मैं मैं को तू तू करने वाला दबंग, पार्टी ने निकाला लेकिन सवाल वाजिब था

विकासकार्यों का श्रेय लेने वाले सिंधिया को आम कार्यकर्ता का जवाब

मैं मैं करने वाले सिंधिया के चमचे और दलालों ने शिवपुरी को बेच दिया

केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर के महाराज की उनके ही संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में किरकिरी हो रही है। एक आम कार्यकर्ता ने अपना दर्द बयान किया तो बेचारे को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि उसने कुछ भी गलत नहीं कहा था गिर्राज धाकड़ जो खरई के मंडल अध्यक्ष हैं उन्होंने महाराज के चमचे और दलालों को लेकर सवाल खड़े किए। धाकड़ ने सिंधिया द्वारा लगातार ग्वालियर में विकास कार्यों की बैठक लिए जाने पर भी सवाल दागे। लेकिन भैया महाराज हैं तो महाराज से ज्यादा उनके चमचों की सुलग गई और फिर जैसा कि अक्सर होता है कि चाय से ज्यादा केतली गर्म होती है तो भैया पार्टीनिकाला दे दिया गया बेचारे एक ऐसे जमीनी कार्यकर्ता को जिसका परिवार सालों से भाजपा की सेवा कर रहा था। तो भैया एक बात समझ लो कि यदि महाराज के खिलाफ जुबान खोली तो अभी पार्टी निकाला दिया है फिर कहीं गाँव और शहर निकाला न दे दिया जाए। इसलिए भैया अपने को क्या अपन तो चुप ही रहते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM