ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग टली_बैंगलुरू से आ रहा था एयर इंडिया बोईंग 747

ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की क्रैश लैंडिंग टली

सैंकड़ों यात्रियों की जान पर बनी_ तीसरी बार में हो पाई सफल लैंडिंग 

Air India Flite banglore to gwalior

ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग टली
सैंकड़ों यात्रियों की जान पर बनी,
तीन बार में हुई एयर इंडिया के विमान बोईंग 747 की लैंडिंग,
यात्रियों ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट को दर्ज कराई शिकायत,
80 पर्सेंट फुल थी बैंगलोर ग्वालियर की फ्लाइट,

 

ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग होते-होते टल गई। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु से ग्वालियर एयरपोर्ट के रनवे पर तीन बार में लैंड हुई, यात्रियों के मुताबिक पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। एयर इंडिया का विमान बोईंग 747 में बेंगलुरु से आ रहे कई यात्री सवार थे, एयरपोर्ट के रनवे पर बोईंग 747 के लैंड होते समय विमान की स्पीड काफी तेज थी जिससे कि विमान के जमीन पर लैंड करने के साथ ही एक बड़ा झटका लगा लेकिन पायलट ने तत्काल विमान को वापस टेक ऑफ किया इसके पश्चात जब दोबारा से पायलट ने लैंड करने की कोशिश की उसे समय भी क्रैश लैंड का खतरा बरकरार रहा चूंकि विमान की स्पीड काफी तेज थी, तीसरी बार में स्पीड कम करने पर विमान की लैंडिंग सक्सेस रही और यात्रियों की जान में जान आई। देश में हो रहा लगातार विमान हादसे की घटनाओं से विमान कंपनियों ने अब तक सड़क नहीं लिया है। आज ग्वालियर में बड़ा विमान हादसा टल गया।।

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM