Headlines

थाने मत जाना पुलिस बेइज्जती करती है_ग्वालियर पुलिस की जनसेवा की हकीकत

टीआई की दबंगई फरियादी पर भारी….
ग्वालियर पुलिस का संवेदनहीन चेहरा….
जनसेवा देशभक्ति के खोखले दावों के साथ पुलिसिंग का सच।

एंकर-: मध्य प्रदेश पुलिस का नारा देशभक्ति और जनसेवा है। लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि यहाँ की पुलिस को आवेदन तक देना लोहे के चने चबाने जितना दुष्कर है, थानों में फरियादी को जिस तरह दुत्कार कर भगाया जाता है उससे ग्वालियर पुलिस की जनसेवा की पोल खुल जाती है ग्वालियर पुलिस कितनी जनसेवा और किस तरह की देशभक्ति में जुटी है यह हम आपको आज बताएँगे हम आपको यह भी बताएंगे की जन सेवा का दावा करने वाली ग्वालियर पुलिस फरियादियों के साथ किस तरह का सुलूक करती है उन्हें किस तरह से धमकाती है। हम आपको दो ऑडियो सुन रहे हैं जो की ग्वालियर थाने के टीआई आसिफ मिर्जा बेग का है जो एक फरियादी द्वारा संदिग्ध मौत की सूचना देने पर उसे ही हड़काने में लगे हैं और तो और जब उसने कहा कि कम से काम मेरा आवेदन ही स्वीकार कर लें तो थाना प्रभारी महोदय देखिए फरियादी को किस तरह से बेइज्जत कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM