ग्वालियर के एसएएफ मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुँचे युवक ने कर दिया हंगामा
आम जनता मंत्री अधिकारियों पुलिस कर्मियों के बीच निगम प्रशासन की भद पिटी
एंकर -: ग्वालियर में आजादी की वर्षगांठ पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान समारोह में पहुंचे एक युवक ने शहर में जर्जर हो चुकी सड़कों के लिए गड्ढों से आजादी की मांग कर डाली, दरअसल विजय माहौर नाम का यह युवक ग्वालियर नगर निगम और प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुका था लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो इसने यह तरीका चुना। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो रहे भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के बीच परेड ग्राउंड पर खड़ा यह युवक अपने लिए नहीं बल्कि ग्वालियर शहर की सड़कों के लिए गड्ढों से आजादी की मांग कर रहा है। इस युवक का कहना है कि कई बार शिकायत है करने के बावजूद इसकी सुनवाई नहीं हुई तो इसे यह तरीका अख्तियार करना पड़ा, हालांकि परेड ग्राउंड पर बैनर और पोस्ट टांगे इस युवक को देखकर घबराए हुए अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों से कहकर उसे तत्काल साइड करवा दिया लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने आई आम जनता के बीच स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह नगर निगम और जिला प्रशासन की जिस तरह से भद पिटी है उससे लगता तो यही है कि अब बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।