केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की नसीहत देखिए सम्मान पाने पर क्या कहा पूर्व सीएम ने
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ग्वालियर दौरे पर अपना स्वागत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दे डाली कार्यक्रम के दौरान जब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया जा रहा था उस समय शिवराज सिंह चौहान ने कहा की शॉल श्रीफल फूल माला और जय जयकार करने से नेता बिगड़ जाते हैं अगर सम्मान होना चाहिए तो यहां बैठे देश की अन्नदाता किसान और वैज्ञानिकों का होना चाहिए गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे