कांग्रेस द्वारा गाँव में सीएम के पुतला दहन पर सियासत तेज_भाजपा ने दी चुनौती

ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री के पुतला दहन पर सियासी बवाल_

भाजपा की कांग्रेस नेता को चेतावनी_शहर में

 जलाकर दिखाएँ पुतला

ग्वालियर में जर्जर और बदहाल सड़कों को लेकर आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है और इसी आक्रोश का पूरा लाभ कांग्रेस उठा रही है। जिले में भारी बरसात के बाद खराब हुई सड़कों के चलते सियासी पर अपने चरम पर है विपक्ष ही नहीं बल्कि अपने ही नेता सरकार को घेरने में लगे हैं। कांग्रेस नेता योगेश डंडोतिया के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड नंबर 62 में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला फूंका। इस पुतला‌ दहन पर बिफरे भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस को चुनौती दी है के सीएम का छोड़िए शहर के अंदर किसी भी भाजपा नेता का पुतला जलाकर दिखाएं। बता दें कि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी खराब है और प्रभारी मंत्री और स्थानीय राजनेता शहर का दौरा करके निकल जाते हैं उपेक्षा की शिकार ग्रामीण जनता अपने मंत्रियों और नेताओं का इंतजार करती रह जाती है। जर्जर सड़कों के सियासी मुद्दे को कांग्रेस ने बखूबी बुलाया है। योगेश डंडोतिया ने कहा है कि यदि ग्रामीण जनता की सुनवाई नहीं होती है, सरकार दलितों की अपेक्षा करती है और यह रोड नहीं बनी तो इसके बाद मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता शिवराज सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है उनका कहना है कि बिना पुलिस प्रशासन को सूचना दिए मुख्यमंत्री का पुतला दहन करना अपराध की श्रेणी में आता है। कांग्रेस को अब भाजपा से ही नहीं बल्कि जनता से भी डर लगता है कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। यही वजह है कि कांग्रेस ने कम डॉक्टर मोहन यादव का पुतलादहन शहर में न करते हुए शहर से दूर एक गांव में किया इससे कांग्रेस का डर समझा जा सकता है।

बाइट -: योगेश डंडोतिया (कांग्रेस नेता

बाइट-: शिवराज सिंह यादव भाजपा नेता

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM