हैलमेट से बचेगी जान_ग्वालियर पुलिस के जन जागरण अभियान से प्रभावित हो रहे लोग
एंकर-ग्वालियर शहर के राजमाता चौराहे पर हेलमेट लगाने वाले लोगों की पुलिस ने हौसला अफजाई की वही हेलमेट नहीं लगाने वाला का चालान किया जो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाया था और उसके पीछे बैठी सवारी हेलमेट नहीं लगाई थी उन्हें पुलिस की तरफ से हेलमेट गिफ्ट किया गया है. वही स्कूटर और बाइक सवार दोनों लोग हेलमेट पहने हुए थे उन्हें पुलिस की तरफ से फूल चॉकलेट पेन और अन्य गिफ्ट भी दिए गए. पुलिस का यह भी कहना है कि चालान के साथ ही पुलिस जरूरतमंद लोगों को अपनी तरफ से हेलमेट भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. उल्लेखनीय है कि हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर इन दिनों पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसमें बाइक स्कूटर सवार के साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट को अनिवार्य किया गया है।
बाइट-अनु बेनीवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर
