देश में पहली बार डिजिटल जनगणना_भारत के उपायुक्त रजिस्ट्रार धीरज जैन पहुँचे ग्वालियर
एंकर- ग्वालियर पहुंचे भारत सरकार भारत सरकार के उप रजिस्ट्रार धीरज जैन ने बताया कि भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना होने जा रही है, ग्वालियर जिले में दो वार्डो में जनगणना का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, वार्ड क्रमांक 5 और वार्ड क्रमांक 64 में जनगणना का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह पूरी जनगणना मोबाइल डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से होगी इसके लिए टेस्ट व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जनगणना के लिए प्रगण के फील्ड में उतर चुके हैं। 30 नवंबर को यह प्रोजेक्ट पूरा होगा इसके बाद मोबाइल डिजिटल टूल्स में सुधार की अगर गुंजाइश होगी तो उसमें सुधार किया जाएगा आने वाली 1 1 अप्रैल से पूरे भारत में मकान सूचीकरण का कार्य शुरू होगा जो की 30 सितंबर 2026 तक चलेगा दूसरे चरण की जनगणना फ़रवरी 2027 में होगी जिसमें घर-घर जाकर सभी निवासियों की गिनती और सभी व्यक्तियों की व्यक्तिगत जानकारियां होंगी। जनगणना के लिए मैदानी हमले को पूरी तरह से फील्ड में भेज दिया गया है जरूरत पड़ने पर जिले के कलेक्टर और संभाग आयुक्त भी फील्ड में उतरेंगे।
बाइट-धीरज जैन,उप रजिस्ट्रार भारत सरकार
