चार साल के मासूम की तलाश में शहर गांव जंगल भटक रही पुलिस नहीं मिल रहा कोई सुराग
एंकर-ग्वालियर मोहनपुर से करीब 20 दिन पहले गायब हुए 4 साल के बालक रितेश बघेल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन गुरुवार को पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद की जा सकती है. क्योंकि पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के अलावा बालक के माता-पिता के अलावा उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों को लेकर अपनी पड़ताल कर रही है जिससे कुछ नए तथ्य सामने आए हैं और पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो सकता है। रितेश की मां सपना और उसके पिता दलवीर में काफी दिनों से अनबन चल रही है रक्षाबंधन से ही उसकी मां अपने मायके यानी मोहनपुर में थी। पहली नवंबर को बच्चा अचानक गायब हो गया। बच्चे की मां ने पति पर बच्चा गायब करवाने का आरोप लगाया है लेकिन 20 दिनों की कवायद के बाद पुलिस कोई भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. यह पहला मौका था जब ड्रोन कैमरे से मोहनपुर के आसपास के जंगल में बच्चे की खोजबीन के लिए सर्चिंग की गई थी जबकि पुलिस के सैकड़ो जवान उसकी तलाश कर रहे हैं।
बाइट-अनु बेनीवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर
