Headlines

युवक कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का लक्ष्य_युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे

युवक कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जलवा

बाउंसरों के साथ शहर के युवाओं को दिखाया ग्लैमर

भाजपा पर सनातन हिन्दुत्व के नाम पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप।

एंकर -: भाजपा युवाओं को हिन्दुत्व और सनातन के नाम पर भ्रमित करती है ये कहना है युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय यादव का। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय यादव ने पदभार सम्हालते ही शहर भर में रोड शो करके जनता के साथ पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी शक्ति का एहसास करा दिया। उनका कहना है कि मैं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भाजपा द्वारा सनातन और हिन्दुत्व के बहाने भ्रमित किया जा रहे युवाओं को जागृत करूंगा। हर गली मोहल्ले में जाकर हम कांग्रेस के लिए युवाओं की नई टीम तैयार करेंगे। ग्वालियर इस समय बुरी तरह नशे की गिरफ्त में है और हम ग्वालियर को नशा मुक्ति करने का अभियान चलाएंगे। मेरे मार्गदर्शक दिग्विजय सिंह के पुत्र बाबा साहब यानी जयवर्धन सिंह के पद चिन्हों पर चलकर युवक कांग्रेस को एकजुट करना मेरा लक्ष्य रहेगा। युवाओं को उनके हक नहीं पता वह केवल घूम रहे हैं इधर-उधर मेरा प्रयास रहेगा कि मैं युवाओं के हक की लड़ाई हर बूथ लेवल पर जमीनी लड़ाई लड़ूंगा, आगे जाकर हर स्तर पर युवा कांग्रेस आपको नजर आएगी। हालांकि युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के इस रोड‌ शो में बाउंसरों की‌‌ मौजूदगी से आम जनता के साथ दूसरे खेमे के नेताओं को विजय यादव पर निशाना साधने का मौका जरूर मिल गया है लेकिन ग्वालियर में सिंधिया और उनके समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सुप्त पड़ी कांग्रेस के लिए ये छोटे मोटे विवाद भी जनता का ध्यान तो खींच ही लेंगे।

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM