Headlines

बरसात में गायब रहीं महापौर को आईं ग्वालियर की गड्ढा सड़कें_सुधारने के लिए एक बार फिर नई तकनीक का सहारा

ग्वालियर में गड्ढे में सड़कों का होगा सुधार या फिर जनता को एक बार फिर मूर्ख बनाने की तरकीब

महापौर शोभा सिकरवार ने एंकर- ग्वालियर गडडा मुक्त अभियान का आज से आगाज हुआ है।नगर निगम नई जिप्सेट टेक्नोलॉजी से शहर की सड़कों पर मौजूद गड्डो की पैच रिपेयरिंग करेगा। इस काम का शुभारंभ बाल भवन से महापौर डॉ शोभा सिकरवार द्वारा पूजन कर किया गया।

 

वीओ- दरअसल नई तकनीक से पैच रिपेयरिंग के लिए ग्वालियर नगर निगम ने ग्राम इंफ्राटेक एजेंसी का चयन किया है निगम द्वारा एजेंसी को 3 साल के लिए गड्डो की मरम्मत का काम सोपा गया है, जिसके तहत कंपनी पहले चरण में 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक गड्डो को भरने का काम करेगी, जिसके लिए कंपनी को 1692 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान होगा। नई टेक्नोलॉजी की खासियत यह है कि इस मशीन के जरिए पूरा काम ऑटोमेटिक होगा इसमें लेवर की ज्यादा आवश्यकता नही रहती है।

 

बाइट-डॉ शोभा सिकरवार-महापौर ग्वालियर

 

वीओ-किस तरह नई टेक्नोलॉजी के साथ शहर होगा गडडा मुक्त…..

– गड्ढे के चारों तरफ ग्राइंडर युक्त मशीन से कटिंग की जाएगी

– गड्डो में से धूल मिट्टी और कंकर को साफ कर हटाया जाएगा

– साफ गड्ढे में मटेरियल का भराव होगा

– मटेरियल को छोटे रोड रोलर से वाइब्रेट कर सेट किया जाएगा

– इसके साथ गड्ढा पूरी तरह से भर जाएगा

– जिपसेट टेक्नोलॉजी के जरिए 115 से 120 मिली मीटर गहराई के गड्ढे भी भरे जा सकेंगे

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM