Headlines

अम्बेडकर की तस्वीर हाथ में बग्घी सवार दुल्हन की बारात का अनोखा नजारा

मध्यप्रदेश में अनोखी शादी_हाथ में अम्बेडकर की फ़ोटो लेकर दूल्हे को ब्याहने बारात लेकर पहुँची दुल्हन

भीमराव अम्बेडकर के अनुयाई भारतीय समाज की संस्कृति परम्पराओं को ध्वस्त करने में बाबा साहब से दो कदम आगे हैं इस अनोखी शादी का एक उदाहरण नजर आया छतरपुर में जहाँ एक युवती ने भगवान की जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर अपनी शादी रचाई। यही नहीं युवती समाज की सभी मान्यताओं को दरकिनार करते हुए दूल्हे के घर बारात लेकर पहुँची। पुराने जमाने की बग्घी में युवती की बारात का मामला चर्चाओं में है

अमूमन किसी भी शादी में दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर जाता है लेकिन यहाँ माजरा कुछ और ही नजर आया जब दुल्हन बग्घी ढोल नगाड़ों के साथ वर पक्ष के द्वार पर पहुँची। हालांकि जग हंसाई के डर से इस बारात में गिने चुने लोग ही नजर आए

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM