मध्यप्रदेश में अनोखी शादी_हाथ में अम्बेडकर की फ़ोटो लेकर दूल्हे को ब्याहने बारात लेकर पहुँची दुल्हन
भीमराव अम्बेडकर के अनुयाई भारतीय समाज की संस्कृति परम्पराओं को ध्वस्त करने में बाबा साहब से दो कदम आगे हैं इस अनोखी शादी का एक उदाहरण नजर आया छतरपुर में जहाँ एक युवती ने भगवान की जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर अपनी शादी रचाई। यही नहीं युवती समाज की सभी मान्यताओं को दरकिनार करते हुए दूल्हे के घर बारात लेकर पहुँची। पुराने जमाने की बग्घी में युवती की बारात का मामला चर्चाओं में है
अमूमन किसी भी शादी में दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर जाता है लेकिन यहाँ माजरा कुछ और ही नजर आया जब दुल्हन बग्घी ढोल नगाड़ों के साथ वर पक्ष के द्वार पर पहुँची। हालांकि जग हंसाई के डर से इस बारात में गिने चुने लोग ही नजर आए
