Headlines

160 घंटे में 6 लाख चावल के दानों से बना दी प्रधानमंत्री की तस्वीर

17 वर्षीय कलाकार की रचना से दाँतों तले ऊंगली दबा लेंगे आप

देखिए मोदीजी के जबरा फैन की बनाई राष्ट्रवादी तस्वीरें

बड़वानी के 17 वर्षीय रौहन ने बनाई 6 लाख चावल के दानों से पीएम मोदी की तस्वीरबड़वानी जिले के छोटे से ग्राम हरीबड के रहने वाले 17 वर्षीय रौनक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर 6 लाख चावल के दानों से बनाई है। रौहन खुद को मोदी जी का बड़ा फैन मानते हैं और इस पेंटिंग के माध्यम से देश की समृद्धि और किसानों की समस्याओं पर अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं।रौनक ने बताया कि इस तस्वीर को बनाने में उन्हें 26 दिन और लगभग 160 घंटे का कठिन परिश्रम करना पड़ा। मोदी जी के अलावा उन्होंने भगवान राम, महादेव, कृष्ण, भगत सिंह, आरएसएस के गोलवलकरजी हेडगेवार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और फिल्मी सितारे प्रभास की भी हूबहू तस्वीरें चावल के दानों से बनाई हैं।रौनक ने बताया कि उन्होंने इस अनोखी उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भी आवेदन कर रखा है।यह पहल न केवल रचनात्मकता का परिचय है बल्कि किसानों की समस्याओं को उठाने और देश की विकास यात्रा में योगदान देने की एक प्रेरणादायक कोशिश भी है।

रोहन की कला को लेकर खरगौन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल से बात की तो उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं विश्व के लोकप्रिय नेता बताते हुए रोहन की इस कला की तारीफ करते हुए शुभकामना और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रोहन को प्रधानमंत्री से मिलाने का प्रयास करने और रोहन की बात देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM