ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मुंशी के खिलाफ लामबंद हुआ अभिभाषक संघ_मुंशी ने भी लगाए वकीलों पर गंभीर आरोप
एंकर -: ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जिला अभिभाषक संघ और सिटी सेंटर तहसील में पदस्थ एक मुंशी के बीच विवाद सामने आया है, झांसी रोड की सिटी सेंटर तहसील में पदस्थ मुंशी शिशिर सक्सेना के ऊपर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कमल जैन ने मुल्जिम के परिजनों को भड़काने और उनसे रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं दूसरी ओर अभिभाषक संघ ने कमल जैन के नेतृत्व में मुंशी शिशिर सक्सेना के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर उस पर कार्रवाई की मांग की है। वकीलों ने शिशिर सक्सेना पर आरोप लगाया है कि वह मुलजिम के घर वालों से हजार 2000 लेकर न्यायालय को गुमराह करके उन्हें छोड़ देता है वहीं दूसरी ओर मुलजिम द्वारा नियुक्त किए गए अधिवक्ता के खिलाफ उन्हें भड़काता है। वहीं दूसरी ओर मुंशी शिशिर सक्सेना वकीलों पर अवैध रूप से दबाव डालने की बात कही है कलेक्ट्रेट अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पर मुंशी ने डॉक्यूमेंट से छेड़छाड़ करने और शासकीय कार्य में बाधा के आरोप लगाए हैं पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी इस साल से यहां जो काम कर रहे हैं वह विभाग की जानकारी वकीलों को दे रहे हैं जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
बाइट-: कमल जैन अध्यक्ष अभिभाषक संघ कलेक्ट्रेट ग्वालियर
बाइट-: शिशिर सक्सेना मुंशी तहसील सिटी सेंटर ग्वालियर
