Headlines

ग्वालियर, घर के बाहर खेल रहे मासूम को कार चालक ने कुचला,घटना का सीसीटीवी आया सामने

कार चालक की लापरवाही से मासूम की जान पर बनी,

 हादसे के सीसीटीवी फुटेज आए सामने

https://www.facebook.com/share/v/1Cvk8AkwbP/

एंकर-ग्वालियर में अपार्टमेंट के बाहर खेल रहे के मासूम बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां लापरवाही से कार चलाते हुए एक युवक ने 5 साल के मासूम पर कार चढ़ा दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।घायल बच्चे का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कार चालक कार लेकर फरार हो गया है। घटना के बाद बच्चे की दादी ने थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वीओ-दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर स्थित अमरकंटक एंक्लेव में रहने वाली 53 साल की पूनम छारी कुमुद अपार्टमेंट में दुकान चलती है। वह शाम के समय अपनी दुकान पर बैठी हुई थीं और पास में उनका 5 साल का नाती कियान बाहर खेल रहा था। दुकान के सामने ही मोहित तोमर की सफेद मारुति सुजुकी कार खड़ी हुई थी। शाम के समय मोहित तोमर अपनी कार लेने पहुंचा। इस दौरान उसने गाड़ी को तेज और लापरवाही से आगे-पीछे किया,। जिससे खेल रहा मासूम कियान कार की चपेट में आ गया। टायर बच्चे के ऊपर चढ़ते ही वह जोर-जोर से रोने लगा। जिसे देखकर दादी पूनम और अमन तुरंत दौड़कर पहुंचे और बच्चे को उठाया। बच्चे के बाएं पैर, चेहरे तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं है। घटना के बाद कार चालक मोहित तोमर घायल बच्चे को अपनी कार में बैठाकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां उसका प्राथमिक उपचार भी कराया। उपचार के बाद मोहित अस्पताल से कार लेकर भाग गया। इसी दौरान घायल बच्चे के पिता सुमित छारी और चाचा अरविंद भी अस्पताल पहुंच गए। बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसके परिजन उसे अन्य अस्पताल में ले गए। जहां उसका इलाज जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आय है। इस हादसे की शिकायत फरियाद दिया बच्चे की दादी ने थाने में की। वही पुलिस ने दादी की शिकायत आईसीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मोहित तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बाइट-पूनम छारी,बच्चे की दादी
बाइट-जयराज कुबेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वलियार

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM