Headlines

सुर सम्राट तानसेन पर अवैध कब्जे और वसूली की कहानी

तानसेन मकबरे पर अवैध कब्जा और वसूली से देश की साख को बट्टा 

देखिए खास रिपोर्ट  You Tube Link 

एंकर -: ग्वालियर के विश्वप्रसिद्ध सुर सम्राट तानसेन का मक़बरा अब वसूली और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं,हजीरा इलाके में ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जहाँ तानसेन समारोह उत्सव का आयोजन होता है वहाँ भी वसूली गैंग सक्रिय हैं। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक सुर सम्राट तानसेन और मोहम्मद गौस के मकबरे का मुजाबिर इस वसूली गैंग का सरगना है जो इस ऐतिहासिक स्थल को देखने आने वाले पर्यटकों से अवैध वसूली करती नजर आती है। स्थानीय निवासियों की मानें तो यहाँ आने‌ वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से 500 से लेकर 5 हजार रुपए तक वसूले जाते हैं।

हाल ही में बाहर से एक युवा पर्यटक का वीडियो वायरल हुआ जो कथित मुजाबिर जिया उल हसन द्वारा लिए गए रूपयों के लिए बहस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे मुजाबिर राजू भाई उस युवक को अपने साथ अलग कोने में बुला रहे हैं और उस पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं जब हमने मोहम्मद गौस की दरगाह के मुजाबिर राजू भाई से इस संबंध में जानकारी ली तो उनका कहना था कि ये हमारे खिलाफ साजिश है। इस युवक को हमारे विरोधियों ने भेजा था। जो इस गद्दी पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। आपको बता दें कि ऐतिहासिक स्थल मोहम्मद गौस के मकबरे पर यह वारदात कोई नई या पहली बार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक यहाँ भारतीय और विदेशी सैलानियों के साथ भी इस तरह की वारदातें होती रही है लेकिन शिकायत न होने के चलते किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। वसूली के वायरल वीडियो की रिपोर्ट भी सुरक्षा गार्डों ने विभाग को भेज दी है। वहीं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सहायक अधीक्षक एस के राठौर की मानें तो ग्वालियर के इस सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल तानसेन मकबरे को पुरातत्व विभाग ने संरक्षित किया है और यहाँ दरगाह पर कब्जा करने‌ वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कई बार पुलिस प्रशासन को शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।बड़ा सवाल यह उठता है कि यहाँ दर्शन करने आने वाले पर्यटकों के साथ दान के नाम पर धोखाधड़ी होती देखने वाला पुलिस प्रशासन कब तक अपनी आंखें बंद करके बैठा रहेगा। क्योंकि यहाँ असामाजिक तत्व अपने फायदे  के लिए देश की साख को बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Facebook Link 

https://www.facebook.com/share/v/1QBLEVfQ8N/

 

Instagram Link 

https://www.instagram.com/reel/DFWljIDIpGy/?igsh=d2Z5bnNlNHY3N2xp

 

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM