नेताओं के कॉम्पटीशन में आए लूडो भाई- कौन हैं ये लूडो भाई क्यों बने नेताओं की लोकप्रियता के लिए खतरा देखिए खास रिपोर्ट
You Tube Link
आपने अब तक नेताओं समाजसेवियों और अधिकारियो के जन्मदिवस पर शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर पोस्ट लगाते हुए देखे होंगे लेकिन हम यहां आपको एक ऐसा अनोखा नजारा दिखाने जा रहे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। दरअसल नेताओं और अधिकारियों से उकता चुके लोग अब वफादार कुत्तों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं और अब कह सकते हैं कि बेईमान और जनता के साथ वादाखिलाफी करने वाले नेताओं और अधिकारियों की जगह देशी कुत्तों ने ले ली है इन तस्वीरों में आप देखेंगे मध्य प्रदेश के देवास में लोग अपने पालतू देशी कुत्ते लूडो भाई को इस कदर पसंद करते हैं कि उन्होंने उसकी वफादारी का इनाम कुत्ते माफ़ कीजिए लूडो भाई के जन्म दिवस पर शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दिया है। यहां शहर के चौराहे पर लगे होर्डिंग में लूडो भाई को बाकायदा खूँखार और वफादार की श्रेणी में रखा गया है। तो यहाँ साफ नजर आ रहा है कि ये लूडो भाई लोकप्रियता के मामले में अपने इलाके के नेताओं को कड़ी चुनौती देने वाले हैं। वैसे भी ये लूडो भाई अपने इलाके के रहवासियों के लिए वफादार हैं और अपने मालिकों के दुश्मन के लिए बेहद खूँखार। लेकिन कम से कम नेताओं की तरह एहसान फरामोश नहीं हैं यही वजह है कि अब लोग नेताओं की जगह लूडो भाई को तरजीह दे रहे हैं। देशी और समाज को सुरक्षित रखने वाले इस सामाजिक प्राणी की बेहतरी के लिए एक खास संदेश भी इस होर्डिंग में नजर आ रहा कि देशी कुत्तों को गोद लेने की अपील भी की गई है क्योंकि जीने का हक प्रकृति ने सबको दिया है और जब आप इनको रोटी का टुकड़ा देते हैं तो ये आपको ताउम्र नहीं भूलते और उस रोटी के टुकड़े का सिला आपको जरूर देते हैं जो शायद नेता नहीं दे सकते।
Facebook Link
https://www.facebook.com/share/r/15g3ddJi4E/
नोट-: यह लेख व्यंग्यात्मक है इसका किसी भी प्रकार से खुद के ऊपर या जनप्रतिनिधियों से कोई वास्ता नहीं है।इसे व्यंग्य के रूप में ही लें।
