
ग्वालियर, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सबसे निष्पक्ष और निडर वेब चैनल और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म
You Tube Link
www.ungali.in के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम से शासन प्रशासन की दूरी उनके डर को दर्शाती है। शहर के एतिहासिक स्थल महाराज बाड़े पर हुए इस आयोजन में पहुँची जनता के सवालों से बचने के लिए जनता के बीच न जाने के लिए तमाम बहाने ईजाद हो चुके हैं। क्योंकि उन्हें न तो सवाल करने वाली मीडिया चाहिए और न ही ऐसी जनता जो शासन प्रशासन को सवालों के तीर छोड़े। मगर हम आपके लिए बेधड़क बेखौफ बेहिचक सत्ताधीशों से अफसरों से सिस्टम से सवाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।और ये हम किसी प्रकार की दुर्भावना या पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं कर रहे हैं ये हम इसलिए करते हैं कि ये खुद को जनसेवक कहलाते हैं और जनता के लिए हुए टैक्स से इनका घर परिवार चलता है। www.ungali.in के कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब देने के बजाय गैरहाजिर रहे अफसरों और जनप्रतिनिधियों को सवालों के जवाब देने की आदत नहीं है। लेकिन हम फिर भी जनतंत्र गणतंत्र और लोकतंत्र के हित में सवाल करते रहेंगे और ये वादा है कि हम न काहू से दोस्ती न काहू से बैर की तर्ज पर लगातार सवाल खड़े करेंगे।
www.ungali.in अब से एक ऐसा सिलसिला शुरू करने जा रहा है जो शायद सत्ताधीश और निरंकुश नौकरशाहों के लिए बेहद परेशान करने वाला साबित होगा जो लोग अपने ऐशोआराम के लिए जनता की मेहनत और खून पसीने की गाढ़ी कमाई से दिए गए टैक्स को अपने ऐशो आराम में उड़ाते हैं। हम प्रारम्भ करने जा रहे हैं जनता के साथ सोशल ऑडिट जिसके माध्यम से हम न अफसर से न विधायक या मंत्री के पास पहुँचेंगे। हम तैयार करेंगे ग्राउंड रिपोर्ट जिसमें होगी जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी करते सत्ताधीशों और नौकरशाहों की काली कमाई की सोशल ऑडिट आम जनता करेगी। इसमें हम समाजसेवियों आरटीआई कार्यकर्ता और ऐसे ही निष्पक्ष लोगों के साथ एक टीम तैयार करके देश को लूटने वालों के खिलाफ एक जनांदोलन का आगाज करेंगे। कहते हैं कि जब सत्ता पक्ष विपक्ष और अफसरशाही एक सुर में सुर मिलाने लगे तो पत्रकारिता को विपक्ष की भूमिका में आना पड़ता है।
Facebook Link
https://www.facebook.com/share/v/1E9GuUKQiR/
हम चोर के मुँह पर उसे चोर कहने की हिम्मत रखते हैं चाहे वो कितना ही शक्तिशाली हो। कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से आम जनता आ सहयोग मिला उसके लिए शहर की निडर और साहसी जनता का आभार कि उन्होंने जमीनी मुद्दे उठाकर हमारा उत्साहवर्धन किया। अब जनता की आवाज सत्ता सिंहासन के कानों में पहुँचाने के लिए हम तत्पर हैं किसी भी हर कीमत पर।
Instagram Link
https://www.instagram.com/reel/DFilncbS9oE/?igsh=ZWJ6MmRvazd0Zm5j
