Headlines

पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुँची पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा

दूल्हे के स्टेज पर पहुँचते ही पहली पत्नी ने कर दिया हंगामा

देखिए क्या है मामला

 

दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर स्थित मैरिज हॉल शुजाबाद में रविवार देर रात उपेन्द्र सिंह की शादी थी। बारात जब मैरिज हॉल में पहुंची उस दौरान नेहा नाम की महिला ने थाने आकर शिकायत की उपेन्द्र ने उनसे शादी की है अब चुपचाप दूसरी शादी करने जा रहा है। उसे रोको। नेहा की बात सुनकर पुलिस उसके साथ उपेन्द्र के विवाह कार्यक्रम में पहुंच गई।

ग्वालियर में दो साल पहले पत्नी से तलाक लेने के बाद पति अब दूसरी बार दूल्हा बना तो तलाकशुदा पत्नी पुलिस को लेकर उसकी शादी रुकवाने पहुंच गई। हालांकि उसका पैंतरा काम नहीं आया। पहली पत्नी बवाल कर सकती है इसकी आशंका थी इसलिए पति और उसके परिजन तलाक के दस्तावेज साथ लाए थे। तलाक के आदेश को पढ़कर पुलिस ने शादी रुकवाने आई महिला को चुपचाप लौट जाने की सलाह दी। जिसके बाद महिला को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

 

दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर स्थित मैरिज हॉल शुजाबाद में रविवार देर रात उपेन्द्र सिंह की शादी थी। बारात जब मैरिज हॉल में पहुंची उस दौरान नेहा नाम की महिला ने थाने आकर शिकायत की उपेन्द्र ने उनसे शादी की है अब चुपचाप दूसरी शादी करने जा रहा है। उसे रोको। नेहा की बात सुनकर पुलिस उसके साथ उपेन्द्र के विवाह कार्यक्रम में पहुंच गई।वहां माजरा दूसरा निकला। उपेन्द्र के परिजन ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर 2012 को उपेन्द्र की नेहा से शादी जरुर हुई थी। लेकिन 16 अक्टूबर 2024 को दोनों का तलाक कोर्ट से हो गया। सबूत के तौर पर परिजन कुटुब न्यायालय से तलाक के आदेश और वाद वहन करने के दस्तावेज साथ लाए थे। वह पुलिस को थमा दिए। इस आधार पर नेहा का आरोप बेबुनियाद साबित हुआ। जिसके बाद पुलिस महिला को वापस शादी समारोह में से ले जाकर थाने पहुंची। जंहा उसे समझाया कि अब कुछ नहीं हो सकता है अगर उसने फिर से बवाल किया तो उसे ही हवालात में बैठाना पड़ेगा।

https://www.facebook.com/share/r/18Xfko4XVg/

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM