ग्वालियर में गन कल्चर से बढ़ी पुलिस की चुनौती…
हर रोज पुलिस को चैलेंज दे रहे बदमाश
देखिए क्या कहा आईजी अरविंद कुमार सक्सैना ने
You Tube Link
https://youtu.be/aMnvJoyzVqY?si=_lfFgN42FllTxtjn
एंकर -: ग्वालियर चंबल अंचल में अपराध बेलगाम हैं और साथ ही बेलगाम है यह अपराधी जो पुलिस और प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम मर्डर लूट और बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हथियारों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा बंदूक और पिस्टल के लाइसेंस ग्वालियर चंबल अंचल में मौजूद है। और यह हथियार आपसी रंजिश में अपनों की ही मौत का कारण बन जाते हैं। बता दें कि ग्वालियर पुलिस और प्रशासन द्वारा हाल ही में डेढ़ सौ से ज्यादा हथियार लाइसेंस निरस्त किए गए हैं लेकिन ग्वालियर का गन कल्चर और अपराधों के प्रति युवाओं का झुकाव कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ है।
हम यहां आपको कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं इन तस्वीरों में आप देखेंगे के दुश्मन बने हैं कुछ नहीं तो गृह क्लेश से तंग आकर अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए खरीदे गए हथियार से अपनी ही जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं एक हृदय विदारक घटना में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने मासूम बेटे और निर्दोष पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। और यह सब हुआ झूठी शान दिखाने के लिए खरीदे गए हथियारों से। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल के युवाओं में अवैध हथियारों के प्रति दीवानगी साफ नजर आती है। गली मोहल्ले में खुलेआम बंदूकें लहराते नशे में चूर युवाओं के आदर्श अब अपराधी बन गए हैं। और उन्हीं की तर्ज पर यह युवा हथियारों के प्रदर्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वायरल भी करते हैं।
Facebook Link
https://www.facebook.com/share/v/19hCsBbvR4/
ग्वालियर संभाग में बढ़ते अपराधों पर ढीली पड़ती पुलिस की पकड़ और कंट्रोल से बाहर होते अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर ग्वालियर संभाग के आईजी अरविंद सक्सेना से खास चर्चा मैं सुनिए उन्होंने किस तरह पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और अपराधों पर शिकंजा कसने को लेकर चर्चा की।
