इस अस्पताल में नवजात शिशुओं की जान पर संकट
क्यों सबक नहीं लेता लापरवाह अस्पताल प्रबंधन
ग्वालियर संभाग के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा अस्पताल में बीती रात भीषण आग लग गई। अस्पताल के लेबर रूम के आईसीयू में एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने से आग भड़क गई। बता दें की लेबर यूनिट में 16 मरीज और बच्चे भर्ती थे वही लेबर रूम से सटे वार्डों में 50 से ज्यादा नवजात शिशु और महिलाएं भर्ती थीं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। दमकल दस्ते ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कमलाराजा अस्पताल में आग भड़कने के बाद खिड़कियां तोड़कर निकाला गया और आनन फानन में मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया। मौके पर पहुंची कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही सामने आई है गौरतलाप है कि इससे पहले भी कमला राजा के लेबर वार्ड में आगजनी हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है।
https://www.facebook.com/share/r/1HyXXEcZBZ/
कलेक्टर एसपी ने सम्हाला मोर्चा तब बची नवजात शिशुओं और प्रसूताओं की जान
कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुँचकर नवजात शिशुओं और प्रसूताओं को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार कमलाराजा अस्पताल में आगजनी की घटनाएँ हो चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके जयारोग्य चिकित्सालय प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया है।
