बिजनेस घरानों के मीडिया हाउस पर सीएम का तंज_ खून के आंसू रोता है पत्रकार जब खबर बदल जाती है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने व्यापारिक मीडिया घरानों पर किया तंज

कहा_कई छलनियों से होकर गुजरती है खबर

जहाँ एक तरफ बड़े से बड़े सत्ताधीशों से मिलते हैं खबर बनाकर अखबार को भेजते हैं लेकिन पहुँचाने के बाद वो पेपर किसी ना किसी का होता है चैनल किसी का होता है उस चैनल तक कितनी छलनियां लग जाती हैं कई बार खून के आंसू निकलते हैं कि समाचार कुछ और था और कुछ लग जाता है और छपने के बाद कुछ और उसका अर्थ निकालता है। आप लोकतंत्र के सच्चे सैनानी हैं।

 

देखिए क्या कहा सीएम मोहन यादव ने

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव पत्रकारों की परेशानियों उनके जोखिम की पूरी तरह समझते हैं। मुरैना में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 25वें महाधिवेशन के आयोजन में पहुँचे सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव ने ग्राउंड पर काम करने वाले श्रमजीवी पत्रकारों के कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके काम में आने वाली परेशानियों और चुनौतियों को समझता हूँ। मुख्यमंत्री ने बड़े मीडिया घरानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं भी आप ही की जमात का हूँ इसलिए मैं जानता हूँ कि आप श्रमजीवी पत्रकार के रूप में आप काम करते हैं आप सरस्वती के साधक हैं। जहाँ एक तरफ बड़े से बड़े सत्ताधीशों से मिलते हैं खबर बनाकर अखबार को भेजते हैं लेकिन पहुँचाने के बाद वो पेपर किसी ना किसी का होता है चैनल किसी का होता है उस चैनल तक कितनी छलनियां लग जाती हैं कई बार खून के आंसू निकलते हैं कि समाचार कुछ और था और कुछ लग जाता है और छपने के बाद कुछ और उसका अर्थ निकालता है। आप लोकतंत्र के सच्चे सैनानी हैं।

https://www.facebook.com/share/v/15TAi1hppS/

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सामने अपने मीडिया में काम करने के अनुभव साझा‌ किए उन्होंने बताया कि मैंने अपना पहला साप्ताहिक अखबार 1984 में निकाला था। बाद में हमने डेली पेपर निकाला फिर 1998 के आसपास अपना चैनल के नाम से एक चैनल निकाला। फिर केबल टीवी का जमाना आया उस समय भी काफी चुनौतियां थीं। लेकिन इस दौर में इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से हम अलग प्रकार की दुनिया में चले गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन के साथ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने चुटकियां लेते हुए स्वयं को श्रमजीवी पत्रकार संघ का स्थायी मुख्य अतिथि हूँ ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री ने भी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया को स्थायी अध्यक्ष का तमगा पहना दिया। मुख्यमंत्री ने श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के हित में की गईं छह सूत्रीय मांगों पर कमेटी बनाने और साथ बैठकर निराकरण करने की बात कही है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM