मस्जिद और वक्फ के बीच तकरार_आरोपों पर वक्फ अध्यक्ष का पलटवार

मस्जिद कमेटी के निरीक्षण के बाद मचा बवाल_मसजिद कमेटी ने वक्फ अध्यक्ष पर ही उठा दिए सवाल_अध्यक्ष ने भी कर दिया ऐलान 

देखिए खास रिपोर्ट

वक्फ कमेटी और मस्जिद कमेटियों में तकरार

वक्फ के जिला सदर तहसीन पठान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

यदि मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए तो दे दूँगा इस्तीफा_ तहसीन पठान अध्यक्ष वक्फ कमेटी ग्वालियर 

वक्फ कमेटी के अध्यक्ष तहसीन पठान का ऐलान_ भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

मैं किसी भी मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र

जो मस्जिद शिक्षा निधि में सहयोग नहीं करेगी उसकी रिपोर्ट भोपाल जाएगी

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल के आदेश के पालन में मस्जिदों की ऑडिट रहेगी जारी

नामी गिरामी लोग मुस्लिम समाज के ठेकेदार बनना चाह रहे हैं_तहसीन पठान

लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप वाले वायरल वीडियो पर वक्फ अध्यक्ष की सफाई

जो खुद गलत है वो दूसरों को ग़लत घोषित करने का काम कर रहे हैं_तहसीन पठान

मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की आवश्यकता इसलिए शिक्षा निधि में 50 प्रतिशत सहयोग दें मस्जिद कमेटी 

मैंने मस्जिदों और वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाए_तहसीन पठान अध्यक्ष वक्फ कमेटी ग्वालियर

किसने लगाए आरोप और क्यों भड़क उठे तहसीन पठान 

ग्वालियर में पिछले दिनों से जारी जिला वक्फ कमेटी और मस्जिद कमेटी के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि वक्त कमेटी के जिला सदर तहसीन पठान द्वारा बहोड़ापुर से स्थित मस्जिद का निरीक्षण करने के बाद उपजे विवाद में उनके खिलाफ लामबंद हुईं मस्जिद कमेटियों और मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भ्रष्टाचार और मस्जिद कमेटियों पर अतिक्रमण करने के तमाम आरोप लगाए गए थे। इसके बाद वक्फ कमेटी के जिला अध्यक्ष तहसीन पठान ने सामने आकर मस्जिद कमेटियों द्वारा वर्षों से की जा रही अनियमितता और भ्रष्टाचार पर पलटवार करते हुए शहर की कई मस्जिद कमेटियों के सदस्यों पर आरोप लगाए। तहसीन पठान ने कहा है मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर जिस तरह से वीडियो जारी कर मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है वे लोग एक सबूत मेरे खिलाफ ला दें तुम्हें खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दूँगा। वहीं वक्फ अध्यक्ष पर आरोप लगाने वाले लोगों का कहना है तहसीन पठान ने अपने लोगों के द्वारा मस्जिद कमेटियों पर अवैध कब्जा करते हुए लाखों भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। लेकिन तहसील पठान इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहते हैं कि मैं वक्फ बोर्ड के आदेश अनुसार शिक्षा निधि ना देने वाली मस्जिदों का निरीक्षण करूंगा उनमें जो भी कमी पाई जाती है उसके आधार पर कार्रवाई के लिए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखूँगा। तहसील पठान ने बहोड़ापुर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष साकिब खान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि साकिब खान अपने रिश्तेदारों को अवैध रूप से लाभ पहुँचा रहे हैं वहीं मस्जिद से जुड़े 25 दुकानदार चोरी की बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। तहसीन पठान द्वारा अपने अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त होने पर भी जमे रहने के आरोपों पर उनका कहना है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें नियम कानून का ज्ञान नहीं है जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक मैं ही प्रभारी अध्यक्ष रहूँगा। वक्फ के अध्यक्ष तहसील पठान द्वारा भी सोशल मीडिया पर बहोड़ापुर पर मस्जिद के दुकानदार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खुलासे का वीडियो वायरल किया गया है जिसमें संबंधित दुकानदार₹6000 देने की बात कर रहा है वहीं दूसरी ओर इसी व्यक्ति द्वारा अपनी सफाई में एक वीडियो और वायरल किया गया कि ₹6000 सामान की ऐवज में दिए गए थे। बहरहाल आरोप प्रत्यारोपों के बीच तहसील पठान ने वक्फ बोर्ड के सीईओ द्वारा भोपाल से दिए गए आदेश के आधार पर यह ऐलान किया है कि जो मस्जिद शिक्षा निधि में अपना योगदान नहीं दे रही हैं उनका निरीक्षण जारी रहेगा और उनमें जो कमी पाई जाएगी उसकी रिपोर्ट वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल को सौंपेंगे। देखिए खास रिपोर्ट।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM