पैसा दो या मर जाओ_RTO मध्यप्रदेश का फरमान

परिवहन विभाग से प्रताड़ित ट्रक चालक फाँसी लगाने को मजबूर

एक बार फिर शुरू हुई खुलेआम वसूली_आखिर मंत्री को भी तो भेजना है

मध्यप्रदेश सरकार ने परिवहन चैक पोस्ट बंद करते समय ये दावा था कि परिवहन चैक पोस्ट बंद करने से परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और सरकार की लगातार बिगड़ रही छवि को स्व। लेकिन सरकार द्वारा चैक पोस्ट अस्थाई रूप से बंद करने के बाद एक बार फिर से परिवहन विभाग सरकार की छवि को बट्टा लगाने में जुट गया है। वैसे तो सरकार खुद को दूध की धुली बताती है लेकिन ये मामला सरकार के सभी दावों की पोल खोल कर रख देगा। देखिए चैक पोस्ट कैसे बने लूट के अड्डे।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM