Tourism (Mart) Conclave 2025 In Gwalior Region

ग्वालियर संभाग में टूरिज्म मार्ट का आयोजन_3500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव_मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने की शिरकत

लोकेशन ग्वालियर

एंकर-: ग्वालियर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ है इससे न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि यहां रोजगार और पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। ग्वालियर में शनिवार को स्थानीय एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सभागार आयोजित रीजनल टूरिज्म कांक्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि रीवा के बाद ग्वालियर में यह दूसरा टूरिज्म कानक्लैव था जिसमें देश भर के होटल व्यवसाय रिजॉर्ट टूरिज्म शिल्पकला से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न सेक्टर में करीब 3500 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं। उन्होंने इसके लिए ग्वालियर चंबल क्षेत्र की जनता के अलावा निवेशकों को भी अपनी ओर से बधाइयां दी हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां टूरिज्म कॉरपोरेशन के जरिए विकास और रोजगार के कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधोसंरचना की नई नींव रखी जा रही है।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह आजादी के बाद पहला रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव है। यहां की पुरातत्व संपदा क्षेत्र में विकास और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगी। इसके लिए उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग को सड़क और हवाई मार्ग से जोड़ने के नए पहलुओं के साथ ही कहा कि ग्वालियर में किले की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय जीवाजी विश्वविद्यालय को भी नए कार्यक्रमों से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संगीत परंपरा और शिल्प कला को बढ़ाने के लिए भी सरकार कटिबद्ध है।विश्व भर के पर्यटकों को ग्वालियर चंबल संभाग के शिल्पकार अपनी कला को प्रदर्शित कर उससे धन अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में नए आयोजनों से क्षेत्र को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ ही पर्यटन का विकास होगा तो क्षेत्र समृद्ध होगा उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों का भी हवाला दिया और डिजिटल इंडिया की तर्ज पर पर्यटन को भी डिजिटलाइज करने की बात कही।

बाइट-डॉ मोहन यादव,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM