ट्रेन में चोरी को अंजाम देने वाली महिला चोर गैंग का पर्दाफाश_देश भर में फैला है गैंग का नेटवर्क
एंकर – ग्वालियर जीआरपी थाना पुलिस ने दो शातिर महिला चोर को पकड़ा है,जो लगातार ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी,यह महिला चोर खास कर ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों को टारगेट करके सोने चांदी के जेवरातों को चुराया करती थी, जीआरपी थाना पुलिस ने इन दो महिला चोर से लगभग चार लाख पंद्रह हजार रुपए का माल बरामद किया है, यह महिला चोर ग्वालियर शहर के फूल बाग के पास बने झुग्गी झोपड़ी में रहती थी, जिसमें एक महिला चोर शिवानी बाल्मिक मूलत बनारस की रहने वाली है जबकि दूसरी महिला बिंदिया जाता भिंड जिले की रहने वाली है, पिछले कुछ महीनो में लोकल मेमू ट्रेन में कई चोरी की घटनाएं सामने आई थी ,वह चोरी की घटना इन्हीं महिला चोर के द्वारा घटित की गई थी, यह दोनों महिला चोर खासकर के अधिक भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में सफर करती थी और महिलाओं को टारगेट कर उन्हें निशाना बनाती थी क्योंकि दोनों कर महिला है तो इन पर कोई ज्यादा शक भी नहीं करता था और यह चोरी किए गए सामान को आसानी से छुपा कर अगले स्टेशन पर उतर जाती थी, चोरी का ज्यादातर सामान सोने और चांदी का है जिसको यह अपनी झोपड़ी में ले जाकर रखती थी, जीआरपी पुलिस ने महिला चोर को पड़कर उनकी झोपड़ी में लेकर गई जहां से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए जिनकी कीमत लगभग चार लाख रुपए के आसपास हैं, जीआरपी पुलिस अब इन महिला चोर से लगातार पूछताछ कर रही है जिसे कई और हम चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है,
बाइट – मनोज सिंह, जांच अधिकारी थाना जीआरपी ग्वालियर