नमकीन कारोबारी के साथ बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

शहर में लगातार अपराध कर पुलिस को बदमाशों का चैलेंज 

नमकीन कारोबारी के साथ लूट को दिया अंजाम 

लोकेशन ग्वालियर

 

 

नमकीन व्यापारी के साथ लूट

बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

घटना CCTV कैमरे में हुई कैद

लगभग चार लाख रुपयों से भरा बैग व्यापारी से छीन कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी

 

 

एंकर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि दो बाईकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया, व्यापारी के साथ हुई लगभग चार लाख रुपए लूट की घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर के चारों तरफ नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गए, दरअसल ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना इलाके के शताब्दी पुरम सिंधिया स्टैचू के पास व्यापारी राम मोहन सेठ जो कि भगत सिंह नगर के रहने वाले हैं,सेठ का बालाजी नमकीन के नाम से व्यापार चलता है,आज शाम जब सेठ दुकान को बंद करने के बाद स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया जैसे ही सेठ दुकान से कुछ दूर निकलते हैं तो बदमाश भी उनके पीछे चलने लगते हैं सड़क पर आगे ब्रेकर आता है तभी दो अलग-अलग बाइक पर सवार बदमाश में से एक बदमाश व्यापारी को टक्कर मार देता है, जैसे ही व्यापारी सड़क पर गिरता है तो बाइक पर बैठा बदमाश व्यापारी से लगभग चार लाख रुपयों से भरा बैग छीन लेता है और दूसरी बाइक पर सवार होकर बदमाश भाग खड़ा होता है , व्यापारी जब बैक लेकर भाग रहे बदमाश का पीछा करता है तो टक्कर मारने वाला दूसरा बदमाश मौका देखकर वहां से भाग खड़ा होता है, घटना के बाद व्यापारी जोर-जोर से चिल्लाने लगता है तो आसपास के लोग इकट्ठा होते हैं जब तक बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं, उसके बाद व्यापारी के द्वारा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ जाती है आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे भी कहां से शुरू कर देती है, हालांकि पुलिस ने पीड़ित नमकीन व्यापारी राम मोहन सेठ की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीमों का गठन भी कर दिया है क्योंकि मामला व्यापारी के साथ हुई लूट से जुड़ा हुआ है, साथी पुलिस व्यापारी से हर एंगल से पूछताछ कर रही है और पुलिस को शक है के व्यापारी के आसपास रहने वाला ही कोई मुखवार बदमाशों से मिला हुआ है,

बाइट – नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी महाराजपुर

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM