ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 50 लाख की ठगी
आठ महीने से शिकायत कर रहे पीड़ित_ठगों के साथ मिलीभगत कर माल बटोरने में लगे निगमकर्मी
एंकर -: ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों रुपए ठगने का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां दो कारोबारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट और दुकानें दिलाने के नाम पर 50 लाख से ज्यादा रुपए ठग लिए गए। अब दोनों कारोबारी 50 लख रुपए कमाने के बाद नगर निगम जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन्हें आश्वासन भी नहीं मिला है कि उनकी ठगी गई रकम उन्हें वापस मिल पाएगी। हालांकि उन्होंने सबूत के तौर पर नगर निगम कमिश्नर के सील साइन की हुई नकली पर्चियां और ठाकुरों के अकाउंट में डाले हुए रूपये की डिटेल भी पुलिस को दी है।
ग्वालियर मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे एक व्यक्ति ने नगर निगम के आवास और दुकान दिलवाने के नाम पर करीब उनके साथ 50 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया।इसमें जगत नारायण उर्फ़ बल्लू पाठक और संतोष बाथम सहित नगर निगम के कुछ कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। फरियादी दशरथ राजपूत ने अपनी शिकायत से संबंधित कुछ रसीदें भी पुलिस के अधिकारियों को सौंपी हैं। उसने बताया कि आरोपियों ने अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास आवास और दुकाने दिलवाने के नाम पर उनसे कई किस्तों में करीब 50 लाख रुपए झटक लिए. उन्हें नगर निगम की फर्जी रसीदें भी दिला दीं। दशरथ राजपूत का यह भी कहना है कि पूर्व में जगत नारायण पाठक और संतोष बाथम ने उन्हें सागर ताल रोड पर स्थित सरकारी मल्टी में एक फ्लैट दिलाया था जिससे उनका विश्वास आरोपियों पर हो गया था। इसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर दशरथ राजपूत से अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में दुकान और आवास उपलब्ध करवाने के नाम ये राशि हड़प ली। अब इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं और नगर निगम के कर्मचारी केंद्र रसीदों को फर्जी बता रहे हैं।पुलिस ने इस मामले में फरियादी को आश्वस्त किया है कि मामले की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी।
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर