ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वर वधू पक्ष का हाईवोल्टेज ड्रामा
लड़की के पिता जमीन पर लेटा_देखिए क्या है पूरा मामला।
लोकेशन ग्वालियरएंकर – ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर कल देर शाम जमकर बवाल हो गया, बवाल लव मैरिज को लेकर हुआ,दो परिवार आपस में भीड़ गए राहगीर तमाशा देख सड़क पर रुक गए, युवक युवती दोनों के परिवार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तमाशा बढ़ता गया और एक लड़का और लड़की के परिवार हाथपाई पर उतर आए फिर जमकर एक दूसरे की मार पीट करने लगे, ओर सड़क पर निकल रही गाड़ियों के आगे लेट गए,जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को मिली दो ही पक्षों को सड़क से हटाया और समझाइश दी कि लड़का लड़की दोनों बालिक है और वह अपनी इक्षा से शादी कर सकते है,पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय युवती जिसकी गुमशुदी थाना हजीरा में दर्ज की गई थी,यह युवती हजीरा इलाके की रहने वाली है,जब घटना की जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि युवती हर्ष श्रीवास्तव जिसकी उम्र 22 वर्ष है,जो गधाईपूरा थाना हजीरा का रहने वाला है उसके साथ मिली जब युवती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने कथन में बताया कि उसने युवक हर्ष श्रीवास्तव से आर्य समाज से शादी कर ली है, और दोनों ही बालिक है,कल शान दोनों के परिवार जन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे और वहां पर युवत युवती भी आ पहुंचे तभी दोनों के परिवार में इस मामले को लेकर रोष था जो फिर विवाद करने लगे और आपस में भीड़ गए,पुलिस ने युवक युवती के परिवारजन को समझाया कि दोनों ही बालिक है शादी का निर्णय लेने के लिए वह दोनों सक्षम हैं जो निर्णय के लिए अगर वह कानूनी कार्रवाई चाहते है तो कार्रवाई होगी दिनों पक्षों को पुलिस ने समझा दिया है,ओर वह दोनों अपने अपने घर चले गए,हालांकि जो घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सड़क पर हुआ उसका वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें युवक युवती के लव मैरिज को लेकर रोष में आकर मारपीट विवाद होता दिखाई दे रहा है,,
बाइट – रॉबिन जैन, DSP हेडक्वार्टर ग्वालियर