गरीबों के अनाज पर भ्रष्ट अफसरों ठेकेदार का डाका

मध्यप्रदेश में गरीबों का अनाज हड़प रहे ठेकेदार ट्रांसपोर्टर और अफसर

ग्वालियर के अधिकारी नहीं पकड़ते तो खा जाते गरीबों का खाद्यान्न 

एंकर -: अब गरीबों के निवाले पर भी खाद्य माफियाओं और भ्रष्ट अफसर की नजर है। इसका एक बड़ा उदाहरण ग्वालियर में सामने आया जहां 3 महीने पहले रायसेन से भेजे गए गेहूं की जपती ग्वालियर के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा की गई। 11 लाख से ज्यादा मूल्य के इस गेहूं का ट्रक जून माह में रायसेन से निकला था जो कि कंट्रोल के माध्यम से गरीबों को दिया जाना था लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर की उदासीनता कहें या गरीबों के प्रति उनकी साजिश यह गेहूं कंट्रोल तक नहीं पहुंचा और ना ही गरीबों में बांटा गया। चौंकाने वाली बात यह रही रायसेन के नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने इतने लंबे समय तक गायब गेहूं के संबंध में ना तो कोई जांच पड़ताल की होना ही ग्वालियर के खाद्य आपूर्ति विभाग को कोई सूचना दी। वह तो भला हो ट्रांसपोर्टर का कि उसने ग्वालियर के खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचना देकर एक निजी ट्रांसपोर्ट में अवैध रूप से रखे गेहूं को जब्त करवाया। हालांकि इसमें ट्रांसपोर्टर की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। रायसेन के महेश्वरी ट्रांसपोर्ट को गेहूं के ट्रांसपोर्टेशन का ठेका मिला है इस गेहूं को ग्वालियर के शर्मिष्ठा वेयरहाउस पर पहुंचना था। लेकिन ट्रांसपोर्टर ने किराया न मिलने के चलते इस गेहूं को एक निजी ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बंधक बना लिया। अब देखना यह होगा की रायसेन के गेहूं कांड में लिप्त नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी यो और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है। हालांकि ग्वालियर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी अरविंद सिंह भदोरिया का कहना है कि इस मामले में पूरी जांच पड़ताल की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे।

बाइट -: अरविंद सिंह भदौरिया (जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी ग्वालियर)

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM