ग्वालियर में पुलिस फोर्स की मॉक ड्रिल_दलित संगठनों की चेतावनी से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
ग्वालियर डीआरपी लाइन में शनिवार सुबह पुलिस की मॉक ड्रिल की गई। इस ड्रिल के दौरान टियर गैस का गोला लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में सोशल मीडिया पर इन दिनों आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। इसे लेकर कुछ लोगों ने 15 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने और ग्वालियर पहुंचने का आव्हान किया है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियां कर रहा है और बलवाइयों तथा शहर की फिजा बिगाड़ने वालों से सख्ती से कैसे निपटा जाए पुलिस की तैयारी में कहां कमी है इन्हीं की समीक्षा के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल की गई लेकिन बलवाइयों को नियंत्रित करने के प्रदर्शन के दौरान टियर गैस का एक गोला इस परेड में हिस्सा ले रहे जवान के सिर में लग गया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा तुरंत एसपी धर्मवीर सिंह ने उन्हें अपोलो अस्पताल में पहुंचाया। एसपी का कहना है कि आगामी त्यौहार और 15 अक्टूबर के संभावित प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारियां की है इसके मद्देनजर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और 50 से ज्यादा लोगों को आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नोटिस भी जारी किए गए हैं। वहीं कानूनी प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
बाइट-धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
