साइबर ठगों के जाल में फँसे बुजुर्ग रिटायर्ड रेलवे अधिकारी
डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की रकम उड़ाई
एंकर-ग्वालियर में एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। ग्वालियर रेलवे विभाग के चीफ टीएनसी के पद से सेवानिवृत सुधाकर यादव के मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। उनको डराया गया कि उनका मोबाइल नंबर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रेस हुआ है। बाद में ठगों ने उनसे एक खाते में 3 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए जब फरियादी को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने क्राइम ब्रांच को सूचना दी. क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसे सीज करा दिया है और मामले की विवेचना की जा रही है.
वीओ-दरअसल डीबी सिटी में रहने वाले सेवानिवृत 64 वर्षीय सुधाकर यादव के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर वीडियो काल आया और बताया कि वह एक CBI अधिकारी है. उनका फोन 2 घंटे के अंदर बंद कर दिया जाएगा।जब सुधाकर यादव ने उससे पूछा कि उनका फोन क्यों बंद कर दिया जाएगा तो उसने बताया कि उनके ऊपर मनी लाॅन्ड्रिंग का केस है और आपके नाम पर किसी संदीप कुमार नाम के आदमी ने बैंक में खाता खोला है और आपके नाम से फोन उपयोग किया जा रहा है।आपके नंबर पर बैंक अकाउंट खुला है, जो मनी लाॅन्ड्रिंग में उपलब्ध हुआ है, तुम पर केस लगाया जाएगा। इस तरह ठगों ने उन्हें धमकाकर उनसे अपने खाते में 380000 रुपए ट्रांसफर करा लिए. बुजुर्ग को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. डीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन का कहना है कि बुजुर्ग की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसे सीज करा दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है.
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर
