ग्वालियर में इंसानियत हुई शर्मसार_दुर्घटना के बाद घायलों को बचाने की जगह वीडियो बनाते नजर आए राहगीर
एंकर- ग्वालियर में दो नाबालिगो युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसे देख वहां से गुजरने वाले लोगों ने उनकी मदद करने की बजाय उनका वीडियो बनना शुरू कर दिया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों सड़क पर तड़पते और पूरी सड़क पर खून बेहता दिख रहा हैं लेकिन लोग वीडियो बना रहे हैं। इस हादसे में एक युवक की रास्ते मे मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
वीओ- दरअसल ग्वालियर के हजीरा सुभाष नगर के रहने वाले 17 साल के कृष्णा कुशवाह के पिता ने कुछ समय पहले ही उसको बाइक दिलाई थी कृष्ण अपने दोस्त मानसिंग के साथ गोले का मंदिर जा रहा था कि तभी सिमको तिराहे पर उनकी बाइक अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों युवक घायल हो गए थे वहीं वहां से निकल रहे लोगों ने उनकी मदद करने की वजह उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें सांप देख रहा है कि सड़क पर खून बह रहा है लेकिन पास में खड़े लोग उन घायलों का वीडियो बना रहे हैं कभी वहां से गुजरने वाले दो छात्रों ने अपनी गाड़ी में बैठ कर उन्हें हजीरा सिविल अस्पताल ले गए जहां भी बताया जा रहा है कि दोनों को इलाज सही नहीं मिला इसलिए उन्हें ग्वालियर के जयारोग अस्पताल ट्रॉमा सेंटर मैं ले जाएगा जहां कृष्ण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो मानसिंह की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा हैं। आरोप यह भी लगे हैं कि पुलिस तक सूचना पहुंचाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई वरना शायद इस बच्चे की जान बच जाती है। फिलहाल पुलिस ने कृष्णा की मौत पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है
बाइट- अतुल कुमार सोनी,सीएसपी,ग्वालियर
