यातायात चैकिंग ने पकड़े तस्करी कर ले जाए जा रहे 7 दुर्लभ कछुए_तस्कर फरार
एंकर-ग्वालियर शहर की यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस दौरान 17 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए गए हैं. जबकि इनकी तस्करी करने वाले दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। दरअसल ट्रैफिक पुलिस दीनदयाल नगर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान भिंड की ओर से आती हुई एक बाइक नजर आई। ट्रैफिक पुलिस को देखते ही बाइक चालक ने अपने वाहन को वापस मोडा और भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो यह लोग अपने पास मौजूद बैग को फेंक कर भाग निकले। बैग को चेक करने पर इसमें 17 जिंदा इंडियन फ्लैप शेल प्रजाति के कछुए बरामद किए गए।तुरंत ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। मेला ग्राउंड के पास ट्रैफिक थाने से वन विभाग ने इन कछुओं के अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि बरामद कछुए अधिसूचित वर्ग यानी शेड्यूल वन टाइप के हैं जिनका खरीदना बेचना प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। कछुओं वन विभाग की सुपुर्दगी में दिया गया है।
बाइट-अनु बेनीवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर
