Headlines

दिल्ली बम विस्फोट के जिम्मेदार आतंकियों पर हिन्दू संगठनों का हल्लाबोल सरकार से डॉ शाहीन भी को फांसी देने की मांग।

दिल्ली बम विस्फोट से गुस्साए हिन्दू संगठन सड़क पर उतरे

आतंकवादियों को फांसी की मांग के साथ की नारेबाजी 

एंकर- दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी ब्लास्ट में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों को ग्वालियर में सकल हिन्दू समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही ब्लास्ट की साजिश में शामिल डॉ साहीन सहित अन्य आतंकियों को फाँसी दिए जाने की मांग राष्ट्रपति से की गई। सनातन धर्म मन्दिर से शुरू होने वाली यात्रा भी हाइकोर्ट के आदेश के बाद मुरैना जिले के बानमोर से व्रन्दावन के किये रवाना हुई।

 

वीओ- दरअसल दिल्ली ब्लास्ट के दोषी आतंकियों को फांसी दिए जाने की मांग तेज हो गयी है,इसी कड़ी में सकल हिन्दू समाज फांसी की मांग के समर्थन में ग्वालियर से व्रन्दावन तक सनातन धर्म यात्रा पर रवाना हुआ। सनातन धर्म मन्दिर परिसर में यात्रा के शुरू होने से पहले दिल्ली आतंकी ब्लास्ट में जान गवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही इस आतंकी घटना में शामिल डॉक्टर साहीन सहित उनके सहयोगी आतंकियों को फांसी की सजा की मांग देश के राष्ट्रपति से की गई। ग्वालियर में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देश पर आगामी धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर ग्वालियर कलेक्टर ने रोक लगाई है ऐसी स्थिति में यह सनातन धर्म यात्रा ग्वालियर से शुरू न होकर मुरैना जिले के बानमोर से शुरू हुई जो वृंदावन पहुंचेगी, इस दौरान जगह-जगह यह यात्रा आतंकियों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए लोगों का समर्थन जुटाएगी।

बाइट- डॉ जयवीर भारद्वाज- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM