राहुल गांधी पर फोड़ा बिहार की हार की ठीकरा
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर बड़ा हमला_कहा जनता के पास जाने की बजाय जंगल सफारी घूम रहे थे राहुल गांधी
एंकर- बिहार चुनाव परिणाम पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महागठबंधन और उनके नेताओं पर जुबानी हमला करते हुए चुटकी ली है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि महागठबंधन में शामिल दल विरासत की रियासत को चलाना चाहते है। जनता की सेवा करना ही नहीं चाहते हैं। सोनिया के बाद राहुल फिर प्रियंका और उसके बाद इनकी लंका, मुलायम के बाद अखिलेश,अखिलेश के बाद डिंपल और फिर उनकी सिंपल। यही परिवारबाद है। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भस्मासुर राक्षस से तुलना की है।
वीओ-नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2025 मोदी जी संग नीतीश, 2025 आरजेडी फिनिश।यह स्थिति आज देखने के लिए साफ हो चुकी है। जो बिहार में वोट चोरी की यात्रा निकाल रहे थे,आज जनता ने उन्हें वोट चोरी का जवाब दे दिया है मैंने बिहार में कहा था कि राहुल गांधी जी दो अंक पर भी नहीं आ पाएंगे और दो अंक पर नहीं आ पाए 10 सीट भी उनकी नहीं आई है। चुनाव के पहले ही पचमढ़ी में शैर करने के लिए मतदान के पहले वह आ गए। इससे भी समझ में आता है कि यह जानवरों को देखने के लिए पचमढ़ी में आ गए हैं जंगल सफारी में घूम रहे हैं तो कहां से कुछ होगा। वह पहले ही भाप चुके थे कि बिहार में भी दाल गलने वाली नहीं है। काठ की हांडी एक बार ही चलती है,लोकसभा में भ्रम की राजनीति कर ली थी अब देश की राजनीति भ्रम में नहीं आने वाली है।RJD और राहुल का सफाया हो गया है।राहुल गांधी जी जिस पर हाथ रख देंगे वह भस्म ही होगा। पंजाब में बाढ़ आई तो घूमने के लिए मॉरीशस चले गए देश में कोरोना आया तो इटली चले गए अब देश की जनता इन सब चीजों को समझती हैं इसलिए राहुल जी ने जितने वादे किए थे वही भी वादा स्वीकार नहीं हुआ।जनता ने सब बातों को रिजेक्ट कर दिया है माननीय मोदी जी और नितेश जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। अंगीकार किया है अब देखिए बिहार के अंदर तीन चौथाई बहुमत की सरकार बन गई है। राहुल गांधी मछली पकड़े या पुशअप लगाए, जनता यह डोंग समझती है टी-शर्ट पहनकर भी चले तब भी मध्य प्रदेश से निकले थे मध्य प्रदेश में क्या स्थिति बनी थी। पूरे देश में क्या स्थिति बनी और अब बिहार में मछली पकड़ी पुशअप लगाए तो क्या स्थिति बनी। जितनी भी पिछडो की सीट थी सेंट परसेंट भारतीय जनता पार्टी और नीतीश जी की पार्टी जीती है हमारी जितनी भी एससी एसटी की सीट थी सभी में भारतीय जनता पार्टी जीती है। जाति पाति की विदाई होगी देश यह स्वीकार नहीं करेगा जो लोग जाति की राजनीति करते हैं,अब देश समझने लगा है अब संचार के माध्यम बढ़ गए हैं उस कारण से अब यह स्थिति बनी है कि लोग भ्रम नहीं आते हैं थोड़े समय में वोट चोरी और EVM के लिए रोना शुरू हो जाएगा।राहुल गांधी जी का कांग्रेस का कॉन्सेप्ट साफ है राहुल के नेतृत्व पर उंगली ना उठे तो ईवीएम पर उंगली उठाओ।फिर वोट चोरी पर उठाओ। बिहार से मुख्यमंत्री कौन होगा यह संसदीय बोर्ड तय करेगा।
बाइट- नरोत्तम मिश्रा- पूर्व गृह मंत्री मध्यप्रदेश
