ग्वालियर में अस्पताल और डॉक्टर की लापरवाही से 5 साल के मासूम की मौत पर परिजनों का हंगामा
एंकर-ग्वालियर में इलाज के दौरान एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत की पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वीओ-घटना मंगलवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के जिंसी नाला नंबर दो स्थित शिवाजी अस्पताल में हुई। यहां गुढ़ी गुढ़ा का नाका निवासी सतीश भदौरिया ने अपने 5 वर्षीय बेटे रुद्र प्रताप को सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद चिकित्सालय में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई। जांच में बच्चे के लीवर में सूजन और फेफड़ों में पानी भरने की बात सामने आई थी. सुबह बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जब वे डॉक्टर को बुलाने गए, तो अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही स्टाफ। अस्पताल के सभी गेट भी बंद थे। इसी दौरान बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई और उसने सुबह करीब 9 बजे दम तोड़ दिया।बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेगी।
बाइट-किरण अहिरवार,सीएसपी,ग्वालियर
